BPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के लिए सीटें बढ़ी

BPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के लिए सीटें बढ़ी

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के लिए सीटों में 68 सीटों की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद 67th PT के अंतर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 794 हो गई हैं. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने 16 दिसंबर को शुद्धि पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.


इस संबंध में आयोग ने कहा है कि 67th PT के लिए 24 सितंबर 2021 को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. उक्त विज्ञापन के प्रकाशन के बाद 67th PT के माध्यम से नियुक्ति के लिए दो विभागों से कुल 68 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं, जिन्हें उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों में जोड़ दिया गया है.


आपको बता दें कि पहले 555 सीट के लिए वैकेंसी थी, जिसे बढ़ाकर 726 किया गया था. अब इसमें 68 सीटें और बढ़ाकर 794 कर दिया गया है. BPSC PT परीक्षा में इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं कि आयोग ने पहले 16 दिसंबर की तिथि दी और उसे रद्द कर 23 जनवरी 2022 किया गया. बाद में उसको भी कैंसिल कर दिया गया था.