PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने आज बिहार कृषि सेवा कोटि-एक के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा सहायक निदेशक के कुल 235 पदों पर नियुक्ति के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सात नवंबर 2019 को लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें 603 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे.
उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय ने छह अक्टूबर 2021 को रिजल्ट प्रकाशन से रोक हटाते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था. इसके बाद 22 से 28 नवंबर तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया. अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
आपको बता दें कि अंतिम मेधा सूची में 231 अभ्यर्थी शामिल हैं. चार दिव्यांग अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण सीटें रिक्त रह गई है. सामान्य कोटि की 103 सीटों पर 99 की सफल घोषित किए गए हैं. वहीं अनुसूचित जाति की 38, अनुसूचित जनजाति की चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 52, पिछड़ा वर्ग की 27, पिछड़े वर्ग की महिला की 11 सीटों पर चयन किया गया है.