JEHANABAD: शुक्रवार रात को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने जहानाबाद में पटना-गया रेलखंड पर स्थित मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। अभ्यर्थियों ने रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर उस व्यक्ति पथराव शुरू कर दिया, जब ट्रेन देर तक नेर हॉल्ट पर रुकी रही। दरअसल, नेर हॉल्ट पर एक पैसेंजर ट्रेन से टेंपो के टकरा गई, जिसके कारण ट्रेन काफी देर तक रुकी रही।
इस दौरान अभ्यर्थियों का गुस्सा फुट उठा। उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी होते देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, टेंपो के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे हटाने में काफी समय लग गया। इसी दौरान अभ्यर्थी जनशताब्दी ट्रेन में घुसने लगे। जब लोगों ने विरोध किया तो वे पत्थरबाजी पर उतर आए।
सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस और जहानाबाद से रेल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन करीब डेढ़ घंटे की देरी से चली।