PATNA: BPSC ने 68वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय तक इंतजार न करें।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा
बता दें कि BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे बीते 27 मार्च को जारी कर दिए गए थे। प्री परीक्षा का रिजल्ट 258038 अभ्यर्थियों की OMR उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर किया गया था, जिसमें कुल 3590 अभ्यर्थी सफल हुए थे।