आशिक ने की प्रेमिका की हत्या, बोला- दूसरे से सेट हो रही थी गर्लफ्रेंड की शादी

आशिक ने की प्रेमिका की हत्या, बोला- दूसरे से सेट हो रही थी गर्लफ्रेंड की शादी

DESK : प्रेम प्रसंग के एक मामले ने सबको हैरान कर दिया है. एक आशिक ने चाकू से गोदकर अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रेमिका की शादी तय होने से चिढ़े सिरफिरे ने यह कदम उठाया. प्रेमिका की मौत के बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद हमले की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को भरमाने में जुटा रहा. 


घटना नगराम के करोरा गांव के पास जंगल की है. जहां एक आशिक ने दूसरी जगह शादी सेट होने के कारण चाकू से गोदकर अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक उपकरण की मरम्मत की दुकान करने वाले विमल गुप्ता ने नगराम में करोरा गांव के पास जंगल में नेवाजखेड़ा गांव की रहने वाली अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद खुद के पेट पर चाकू मारकर जहर पी लिया. फिलहाल आरोपी कारोरा गांव निवासी विमल गुप्ता का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. 


आरोपी आशिक ने बड़े भाई मयंक को कॉल कर अपने घायल होने की खबर दी थी. मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से गर्लफ्रेंड का बैग और मोबाइल फोन, विमल की बाइक और जहरीली दवा की दो खाली शीशी मिली है. विमल का कहना है कि वह बाइक से मंजू को जंगल लेकर आया था. हां दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया. 



सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से विमल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. फिलहाल, ट्रॉमा में विमल का ऑपरेशन चल रहा है. जंगल में क्या हुआ था? उसके होश में आने पर इस बारे में जानकारी ली जाएगी.