पटना : निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिरकर संदिग्ध हालत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Dec 2020 07:21:03 AM IST

पटना : निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिरकर संदिग्ध हालत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

- फ़ोटो

PATNA : बोरिंग रोड में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिरकर संदिग्ध हालत में एक  काम करने वाली महिला की मौत हो गई. घटना मंगलवार को दिन के 11 बजे की बताई जा रही है, लेकिन मामले का पता तब चला जब परिजन शाम सात बजे बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचे और अपार्टमेंट का काम करवा रहे ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया. 

मृतक की पहचान कमला नेहरु नगर की रहने वाली 42 साल की रेखा देवी के रुप में की गई है. महिला के परिजनों ने बताया कि हमे जानकारी तब दी गई जब अस्पताल में रेखा की मौत हो चुकी थी. जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखा कि शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है और बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

परिजनों ने बताया कि हमें अस्पताल से फोन और बताया गया कि सीढ़ी से गिरने से रेखा की मौत हो गई. इसके बाद हमलोग शव को घर ले आए, जिसके बाद ठेकेदार आया और 1.20 लाख रुपए देने लगा. शक होने पर हमलोग शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचे.