1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 11 Aug 2019 05:29:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इतिहास में कई जन आंदोलनों का गवाह बना बिहार अंगदान के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर जन आंदोलन का अग्रणी बनेगा। दधीचि देहदान समिति की तरफ से अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी से जुड़े नेताओं ने अंगदान को राष्ट्रीय आंदोलन के तौर पर बढ़ाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत में दान का इतिहास रहा है. ऋषि मुनियों का उदाहरण देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने शरीर का दान कर लोगों और जानवरों की जान बचायी. सुशील मोदी ने कहा कि विज्ञान की तरक्की के बावजूद मानव अंगों का विकास प्रयोगशालाओं में नहीं हो सकता. इसलिए दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए लोगों को अंगदान करना चाहिए. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सिक्किम का राज्यपाल और उन्होंने यह फैसला लिया है कि देहांत के बाद वो लोग अपना पूरा शरीर पीएमसीएच को दान करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर नेत्र दान करने की बात कही. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट