MUZAFFARPUR : बोचहां विधानसभा उपचुनाव का मतगणना जारी है. राजद को नौंवें राउंड की गिनती पूरी होने पर 11620 वोटों की लीड है. वहीं बीजेपी और VIP में दूसरे नंबर की लड़ाई चल रही है. भाजपा केवल पहले राउंड में ही लीड ले सकी है. बोचहां उपचुनाव में शुरुआत के 1 राउंड के अलावा राजद लगातार आगे है.
बिहार के बोचहां उपचुनाव का परिणाम आज आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुल 13 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है. बोचहां सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी, आरजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी में होना है. एक सीट पर ही उपचुनाव हुआ है और इसलिए थोड़े देर में रुझान तो आएंगे ही. दोपहर तक यह फैसला भी हो सकता है कि किसके हाथ यह सीट गई है.
नवां राउंड
राजद:अमर पासवान:23712
बीजेपी:बेबी कुमारी:13584
वीआईपी:गीता कुमारी:10117
राजद लगभग 10 हज़ार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं
दसवां राउंड
राजद:अमर पासवान:26623
बीजेपी:बेबी कुमारी:15003
वीआईपी:गीता कुमारी:11512
राजद 11 हज़ार से अधिक वोटों से बीजेपी से आगे चल रहे हैं
11वें राउंड तक
RJD 11596 वोटों से आगे
RJD को मिले 33091 वोट
BJP को मिले 18495 वोट
VIP को मिले 14414 वोट
12 वां राउंड
राजद:अमर पासवान:36640
बीजेपी:बेबी कुमारी:20420
वीआईपी:गीता कुमारी:14616
राजद 16 हज़ार से अधिक वोटों से बीजेपी से आगे चल रहे हैं