PATNA: पटना के बीएन कॉलेज के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गये। जिसके बाद एक गुट ने कई राउंड फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने मौके से 4 खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने छह राउंड फायरिंग की। घटना के संबंध में पीरबहोर थाने के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने बीएन कॉलेज छात्रावास के गेट पर फायरिंग की है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तब पता चला कि किसी बात को लेकर बीएन कॉलेज हॉस्टल के छात्रों का झगड़ा सैदपुर हॉस्टल के लड़कों के बीच हुआ था। बात इतनी बढ़ गयी कि सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी। बीएन कॉलेज हॉस्टल के पास करीब छह राउंड फायरिंग की गयी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग करने के बाद सैदपुर हॉस्टल के छात्र मौके से फरार हो गये। हालांकि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा बरामद किया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में लगी है।