बिहार: बीएमपी के तीन जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, 400 जवानों का भी लिया गया सैंपल

बिहार: बीएमपी के तीन जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, 400 जवानों का भी लिया गया सैंपल

MUNGER: तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार में एक बार फिर से करोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। संक्रमण का यह ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है। बता दें कि साल 2020 में जब बिहार के अंदर पहली लहर की शुरुआत हुई थी तब मुंगेर में ही सबसे पहले संक्रमित पाए गए थे। इस बार फिर से मुंगेर जिला सुर्खियों में आ गया है। मुंगेर बीएमपी के जवान अब कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। 


आज बीएमपी के तीन और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही बीएमपी कैंपस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद 400 जवानों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। दिसंबर के अंतिम दिनों में अचानक मुंगेर में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं। बीएमपी के 3 और जवानों के संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या अब बढ़कर 14 हो गयी है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17 हो गयी है। वही संक्रमित मिले जवानों के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच भी की जा रही है। 


बता दें कि कल रविवार को भी मुंगेर में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये थे। जिसमें बीमएपी के 7 जवान और बरियारपुर के 3 स्कूली छात्र और एक महिला भी शामिल थी। मुंगेर में अब तक 14 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। वही कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गयी है। मुंगेर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले के सिविल सर्जन के साथ-साथ पूरा स्वास्थ्य महकमा हैरान है। संक्रमण ना फैले इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।