1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Apr 2020 11:09:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA :कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के सामूहिक संकल्प और एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 'रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक' करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का खासा ख्याल रखा लेकिन इस दौरान पीएम मोदी के पार्टी के विधायक ही इसे ताख पर रखते नजर आए।
जिस वक्त पूरा देश अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जला रहा था उसी वक्त तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर गए।राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला और गो बैक चीनी वायरस के नारे भी लगाए। लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उस नसीहत की ही धज्जियां उड़ी दीं, जिसमें पीएम ने कहा था कि लोग दीया और कैंडल जलाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। राजा सिंह न सिर्फ समर्थकों की भीड़ लेकर सड़क पर उतर गए, बल्कि कोरोना के खिलाफ उनकी इस कोशिश में सोशल डिस्टेंसिंग का नामो-निशान भी नजर नहीं आया।
तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र से भी एक तस्वीर सामने आयी। वहां भी बीजेपी विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग की परिभाषा को तार-तार कर दिया। दरअसल रविवार को बीजेपी विधायक दादाराव केचे का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होनें लोगों को राशन बांटने का फैसला किया जिसके बाद उनके आवास पर भारी भीड़ जुट गयी।