BJP-शिवसेना की 30 साल की दोस्ती का हुआ 'THE END', अरविंद सावंत का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कहा- 'हमारा गठबंधन खत्म हुआ'

BJP-शिवसेना की 30 साल की दोस्ती का हुआ 'THE END', अरविंद सावंत का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कहा- 'हमारा गठबंधन खत्म हुआ'

DELHI: महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी के लिए बीजेपी-शिवसेना के बीच फाइट के बाद दोनों की 30 सालों की दोस्ती का 'THE END' हो गया है. शिवसेना कोटे से मंत्री रहे अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है. अरविंद सावंत ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की इस्तीफा सौंप दिया है. शिवसेना अब एनडीए से अलग हो गई है. सावंत ने कहा कि बीजेपी ने भरोसे को ठेस पहुंचाई है, अब महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है.

विरोधी विचारधारा के सवाल पर अरविंद सावंत ने कहा कि जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाई गई तो वहां कौन सी विचारधारा थी.


दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सावंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष और शिवसेना प्रमुख के बीच 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, जिसमें सीएम पद भी शामिल था. लेकिन बीजेपी ने इस बात को नकारा जिससे ठाकरे परिवार को ठेस पहुंची. इससे हालात खराब हुए और हमारा गठबंधन नहीं रहा.