1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Oct 2020 10:06:55 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है और आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है. सभी पार्टी के नेता जोरों शोरों से अपने अपने प्रत्याशियों को जीत दर्ज कराने से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं.
इसी क्रम में बीजेपी के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी भी लोगों के बीच समर्थन की अपील करने पहुंचे जहां उनकी सभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. भीड़ को देखकर मनोज तिवारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की गुहार लगाई.
मामले पर उनकी काफी देर रात तक बिहार डीजीपी से बातचीत भी हुई, जिसके बाद अब मनोज तिवारी की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आपको बता दें कि आज बिहार में मनोज तिवारी की चार सभाएं होनी हैं.