BJP पर जेडीयू का बड़ा हमला, कहा.. किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि नीतीश को जेल भेज सके

BJP पर जेडीयू का बड़ा हमला, कहा.. किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि नीतीश को जेल भेज सके

PATNA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से ही बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं तो वहीं जेडीयू और महागठबंधन के नेता केंद्र की सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार के जेल जाने का दावा कर रही बीजेपी पर जेडीयू ने बड़ा हमला बोला है। जेडीयू ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि किसी के माई के लाल में हिम्मत नहीं कि वो नीतीश कुमार को जेल भेज सके। अगर नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो बिहारियों का 176 इंच का सीना है।


जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि जीतने के बाद लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। प्रधनमंत्री के इस बयान के बाद जेडीयू नेताओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। जेडीयू के नेता जब भी क्षेत्र में जाते तो उनसे सिर्फ यही सवाल होता था कि 15 लाख रुपए कब आएंगे। बीजेपी के साथ गठबंधन के कारण जिल्लत उठानी पड़ी। नतीजा हुआ कि मानसिक परेशानी के कारण बड़ी संख्या में जेडीयू के नेता डायबिटीज के मरीज हो गए। बीजेपी से अलग होने का मुख्यमंत्री ने फैसला लिया तो बीजेपी के लोगों को राजनैतिक ब्लडप्रेशर हो गया है।


वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश को जेल भेजने का दावा करने पर जेडीय प्रवक्ता ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो बिहाररियों का 176 इंच का सीना है, अगर कलेजा में दम है तो नीतीश कुमार को जेल भेज कर दिखाएं। दुनिया में कोई ऐसा माई का लाल पैदा नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार को जेल भेज सके। नीतीश कुमार क्लाइमेंट लीडर हैं जबकि बीजेपी राजनीत के पर्यावरण को दूषित कर रही है। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का बोरिया बिस्तर समेट कर विपक्ष की भूमिका में पहुंचा देंगे।