PATNA : राजधानी पटना से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। बीजेपी नेता राजन क्लेमेंट साह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज की है। पुलिस को दिए लिखित शिकायत पर साह ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है।
बीजेपी कार्यालय में जान से मारने की धमकी
धमकी देने वाला ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में घुसकर गोली मारेंगे और पूरे परिवार को उठवा देने की धमकी दी है. यही नहीं कारण पूछने पर फर्जी केस कर पूरे परिवार को बर्बाद करने की भी धमकी दी गई है.
बीजेपी नेता ने मांगी सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद बीजेपी नेता राजन ने प्रशासन से अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है. कहा कि धमकी देने वाले पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें. इस धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं