बीजेपी ने नीतीश को नहीं दिया जीत का श्रेय, संजय जायसवाल बोले- नरेंद्र मोदी के कारण बिहार में जीते

बीजेपी ने नीतीश को नहीं दिया जीत का श्रेय, संजय जायसवाल बोले- नरेंद्र मोदी के कारण बिहार में जीते

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के रूझानों ने बीजेपी के तेवर बदल दिये हैं. चुनाव परिणाम पर बीजेपी का आधिकारिक बयाम आया है, पार्टी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के कारण बिहार में एनडीए की जीत होने जा रही है. बीजेपी ने एक बार भी नीतीश का नाम तक नहीं लिया.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
शाम के लगभग 6 बजे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल मीडिया के सामने आये. उन्होंने कहा “बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय जाता है जिनकी योजनायें गरीबों की झोपड़ी तक पहुंची. बिहार की एनडीए सरकार ने भी अच्छा काम किया.” दो लाइन के बयान के बाद संजय जायसवाल मीडिया के किसी सवाल का जवाब दिये बगैर निकल गये.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान पार्टी का आधिकारिक बयान माना जा रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार का नाम तक नहीं लिया. जाहिर है पार्टी के सुर बदलने लगे हैं. इससे पहले बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने मांग कर दी थी कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना चाहिये.


पार्टी के अंदर नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू से कम सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसके बावजूद बीजेपी ने जेडीयू की तुलना में काफी ज्यादा सीटों पर बढ़त बनायी है.


उधर नीतीश कुमार की पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 115 सीटों पर लड़ने वाली जेडीयू 60 फीसदी से ज्यादा सीटों पर पीछे चल रही है या हार चुकी है. बीजेपी के कई नेता सवाल उठा रहे हैं कि अपने हिस्से की 40 प्रतिशत सीट भी नहीं जीत पाने वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना क्या जनमत का अपमान नहीं होगा.