ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिजली उपकरणों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, बिहार सरकार ने सभी परियोजनाओं की जांच के दिए आदेश

BJP विधायक के भाई का निकला AK-47: बेगूसराय SP ने किया बड़ा खुलासा, बिहार के किसी बड़े नेता को मरवाने की साजिश तो नहीं थी?

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Sep 2021 12:55:59 PM IST

BJP विधायक के भाई का निकला AK-47: बेगूसराय SP ने किया बड़ा खुलासा, बिहार के किसी बड़े नेता को मरवाने की साजिश तो नहीं थी?

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय से एके-47 बरामदगी मामले में एक बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है. AK-47 बरामदगी के बाद कल तक जिस सफेदपोश के कनेक्शन की बात सामने आ रही थी. अब उसकी पहचान उजागर हो गई है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने खुद जानकारी देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. जिस 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ जिस एके-47 को पुलिस ने बरामद किया, वो AK-47 किसी और का नहीं बल्कि बिहार बीजेपी के विधायक कुंदन सिंह के भाई का है.


मंगलवार को दोपहर में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दी कि 19 सितंबर की रात में बेगूसराय के नगर थाना अंतगर्त कपसिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक एके 47 राइफल बरामद किया गया था. इसके साथ 188 जिंदा गोलियां और AK-47 की 2 लोडेड मैगजीन भी बरामद की गई थी. जिस शख्स के घर से इसकी बरामदगी हुई, उसका नाम मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. 


पुलिस की पूछतछ में मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े ने खुलासा किया कि वह बेगूसराय सदर सीट से बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का ड्राइवर है. एसपी अवकाश कुमार ने मीडिया के सामने यह साफ़ कर दिया कि यह अत्याधुनिक हथियार AK-47 बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का है, जैसा कि मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े ने पुलिस को बताया है.


आपको बता दें कि बेगूसराय सदर सीट से बीजेपी विधायक कुंदन सिंह वहां के मेयर उपेंद्र सिंह के बेटे हैं. उपेंद्र सिंह और उनके भांजे नंदन चौधरी की काफी बनती हैं. कई पारिवारिक मौके पर दोनों का मिलना जुलना भी लगा रहता है. ऐसा उन्होंने खुद फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया है. हालांकि भांजे नंदन चौधरी का AK-47 पकड़े जाने के मामले में उन्होंने किनारा कर लिया और कहा कि उनसे इसका कोई भी संबंध नहीं है. इस हथियार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार का साफ़-साफ़ कहना है कि मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े के मुताबिक एक साल पहले ही नंदन चौधरी ने उसे AK-47 और भारी मात्रा में जिंदा गोलियां रखने को दिया.


अत्याधुनिक हथियार एके-47 की बरामदगी मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आने के बिहार के पुलिस और सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. जिले में इस बात की चर्चा है कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि पुलिस ने अभी इसपर कुछ भी बोलने से साफ़ इनकार किया है.


IPS अवकाश कुमार, बेगूसराय एसपी


एसपी अवकाश कुमार का कहना है कि मुख्य आरोपी नंदन चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उसे दबोचने के लिए ढूंढ रही है. जैसे ही नंदन चौधरी की गिरफ्तारी होगी, इसकी सूचना दी जाएगी. और नंदन चौधरी की गिरफ़्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा कि आखिरकार 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ जिस एके-47 को क्यों रखा गया था. आखिरकार बदमाश किस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. 


उधर दूसरी ओर मेयर के भगिना और विधायक के भाई का नाम सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पंचायत चुनाव और उसके बाद विधान पार्षद चुनाव को लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 



गौरतलब हो कि रविवार के दिन 19 सितंबर की रात में बेगूसराय पुलिस ने कपसिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक एके 47 राइफल बरामद किया था. पुलिस ने इस छापेमारी कर 3 बदमाशों को एक एके-47, दो लोडेड मैगजीन, करीब 188 कारतूस और साढ़े 4 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपसिया निवासी बंटी उर्फ बड़े के घर में एक अपराधी की निशानदेही के बाद रेड डाला गया था, जहां से एके 47 और कारतूस जब्त किया गया. 



पुलिस ने गिरफ्तार बंटी से मिली सुचना के आधार पर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब साढ़े 4 लाख रुपए बरामद किए गए. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि एकए के 47, कारतूस और नगदी मिला है. पुलिस की छापेमारी चल रही है, इस मामले में शहर के कुछ सफेदपोश का नाम सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है और इसी जांच में यह खुलासा हुआ कि वह सफेदपोश कोई और नहीं बल्कि बेगूसराय के बीजेपी विधायक कुंदन सिंह का ममेरा भाई नंदन चौधरी है.


पुलिस गिरफ्त में मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े


फुफेरे भाई का एके-47 बरामदगी मामले में फर्स्ट की टीम से बातचीत में बीजेपी विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि उन्होंने एसपी अवकाश कुमार के प्रेस कांफ्रेंस को नहीं देखा है. उन्हें कोई जानकारी नहीं है. एसपी के प्रेस कांफ्रेंस को देखने-सुनने के बाद ही वह अपना पक्ष मीडिया में रखेंगे. फिलहाल उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं बोलना है.