DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी विधायक के ऊपर एक महिला से रेप करने का आरोप लगा है. होटल के कमरे में बंधक बनाकर महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है. विधायक के ऊपर लगे इतने बड़े संगीन आरोप की पुलिस जांच कर रही है. विधायक और उनके परिवार के कई लोगों पर ये गंभीर आरोप लगाया गया है.
वारदात उत्तर प्रदेश के भदोही की है. जहां योगी सरकार को झटका लगा है. बीजेपी एमएलए के ऊपर भदोही के एक होटल में महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है. इस केस में महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं. भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि उनके भतीजों और बेटों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है. विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है . महिला का आरोप है कि विधायक के भतीजे संदीप तिवारी ने शादी का झांसा देकर छह साल दुष्कर्म किया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. एक विधवा महिला ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी.
पीड़ित महिला के मुताबिक विधायक के भतीजे ने उसे भदोही के एक होटल में बंधक बना कर रखा और उसके साथ रेप किया. घटना 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान की बताई जा रही है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला भदोही के एसपी को ट्रांसफर कर जांच शुरू कर दी गई है. एसपी राम बदन सिंह ने मीडिया से कहा कि महिला ने बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि विधायक के साथ उसके परिवार के कुछ लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ दिन पहले महिला की तरफ से लिखित शिकायत दी गई थी जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.