बीजेपी MLC के समर्थकों पर थाना में शिकायत, फ्री में खाना और नॉनभेज खिलाने से किया इंकार तो कर दिया केस

बीजेपी MLC के समर्थकों पर थाना में शिकायत, फ्री में खाना और नॉनभेज खिलाने से किया इंकार तो कर दिया केस

PATNA : बिहार के विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। पार्टी के एलएलसी और उनके समर्थकों पर लगातार कोई न कोई आरोप लग रहा है। सबसे पहले एमएलसी गब्बू सिंह पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा उसके बाद अब एमएलसी नवल किशोर यादव के समर्थकों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया गया है। 


दरअसल, पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में होटल चलाने वाली एक महिला दुकानदार प्रीति झा ने बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव के समर्थकों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक बीजेपी एमएलसी के समर्थक मुफ्त में खाना खिलाने और मांस-मछली बनाने का दबाव बना रहे थे। जब पीड़िता ने खुद के शाकाहारी होने का हवाला देकर नॉनभेज बनाने से इंकार तो उसका दूकान खाली करवाने का धमकी देना शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही जमकर गाली -गलौज भी किया। 


बताया जा रहा है कि, दुकानदार प्रीति झा समस्तीपुर की रहने वाली है। पति के दिल मे सुराक होने के कारण अक्सर बीमार रहते हैं। जिसके कारण दुकान खुद चलाती है ताकि बीमार पति और छोटे बच्चे का भरण पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि मैं हर महीने रेंट भी समय पर दे देती हूं। बावजूद इसके उसके साथ बीजेपी एमएलसी के गुर्गों और परिजनों के द्वारा मारपीट किया गया। जिसको लेकर मैं लिखित शिकायत दर्ज कराने सचिवालय थाना पहुंची थी। लेकिन सचिवालय थाने ने मुझे वहां से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता पटना एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां  मौके पर मौजूद पदाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए SHO सचिवालय के नाम एक पर्ची काटकर दिया और कहा कि अब आपकी FIR ले लिया जायगा।


इधर, पीड़िता ने बताया कि उसने दुकान के एडवांस के तौर पर 60 हजार रुपए, पांच हजार दुकान का किराया के साथ 2000 रुपए पानी का पैसा देने पर तय हुआ था। जो समय पर दिया भी जा रहा था। लेकिन जब हमारी दुकान चलने लगा तो दुकान खाली कराने के लिए आरोप प्रत्यारोप लगाकर गाली गलौज के साथ मारपीट कर दुकान खाली करने का दबाव बनाने लगे।