PATNA : BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया आज लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गये. वे लोजपा के टिकट पर चुनाव लडेंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने खूब खेल लिया. परसों से ही वे ना-ना करते रहे. लेकिन नामांकन खत्म होने से एक दिन पहले एलजेपी दफ्तर पहुंच गये.
चौरसिया जी का किस्सा
दरअसल दो दिन पहले से ही ये खबर आम थी कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर चौरसिया लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ेगे. दरअसल वे बीजेपी से नोखा या सासाराम विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाह रहे थे. लेकिन दोनों सीटें जेडीयू के कोटे में चली गयी. चौरसिया जी को इस दफे विधायक बनने का सपना पूरा होता नहीं दिखा. लिहाजा चर्चा ये हुई कि राजेंद्र सिंह की तर्ज पर वे भी लोजपा में शामिल हो सकते हैं.
कल से आज दिन तक पत्रकाऱ चौरसिया जी से पूछते रहे कि क्या वे लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होंगे. चौरसिया जी इंकार करते रहे. वे बताते रहे कि बीजेपी के टॉप लेवल के नेता उनसे संपर्क में हैं और उन्हें कहीं और एडजस्ट करने की तैयारी की जा रही. रामेश्वर चौरसिया ने जब बार-बार इंकार किया तो मीडिया भी शांत हो गयी.
लेकिन आज दिन में रामेश्वर चौरसिया अचानक से एलजेपी दफ्तर पहुंच गये. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के सामने सदस्यता ग्रहण कर लिया. बदले में लोजपा ने उन्हें टिकट सौंप दिया है. कल पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है. रामेश्वर चौरसिया कल नामांकन दाखिल कर सकते हैं.