बीजेपी के पूर्व MLC अनुज कुमार सिंह जेडीयू में शामिल, सीएम नीतीश ने बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष

बीजेपी के पूर्व MLC अनुज कुमार सिंह जेडीयू में शामिल, सीएम नीतीश ने बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष

PATNA :  बीजेपी के नेता और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने जेडीयू की सदस्यता हासिल कर ली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की उपस्थिति में इन्होने जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा है. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही जेडीयू के मुखिया ने इन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.


जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी के पूर्व MLC अनुज कुमार सिंह को अपनी पार्टी में शामिल करते ही  प्रदेश का उपाध्यक्ष बना दिया है. नीतीश ने कहा कि न्याय के साथ विकास से प्रभावित होकर पूर्व MLC अनुज कुमार सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूर्व विधान पार्षद का स्वागत करते हुए कहा कि जदयू परिवार में फिर से आने से ना सिर्फ मगध बल्कि पूरे बिहार में पार्टी की ताकत बढ़ेगी.


आपको बता दें कि बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह जेडीयू की मदद से एमएलसी बने थे. इससे पहले भी वह पार्टी में रह चुके हैं. मूल रूप से गया जिले के रहने वाले अनुज कुमार सिंह अपने इलाके में काफी चर्चित हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश गया जिला के शेरघाटी के रंगलाल उच्च विद्यालय पहुंचे थे, जहां वो शेरघाटी विधायक सह जदयू प्रत्याशी विनोद यादव के लिए चुनावी सभा में शामिल हुए. इस दौरान पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे.