PATNA : नई सरकार में जो पुराने मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं, उनमें बीजेपी कोटे से मंगल पांडे इकलौते मंत्री हैं. मंगल पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे और एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कैबिनेट में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. मंगल पांडे को एक 11वें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है.
ब्राह्मण तबके से आने वाले मंगल पांडे फिलहाल बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और एक तरफ जहां पिछली सरकार में बीजेपी कोटे से शामिल मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई. वहीं मंगल पांडे अपनी कुर्सी बचा पाने में सफल रहे हैं. बीजेपी की तरफ से कैबिनेट में इस बार चार अन्य नए चेहरों को जगह दी गई है. बीजेपी कोटा से अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 12 में नंबर पर शपथ ली है. अमरेंद्र प्रताप सिंह आरा से विधानसभा चुनाव जीतकर पहुंचे हैं. वह बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. राजपूत जाति से आने वाले अमरेंद्र प्रताप सिंह को कैबिनेट में जगह दी गई है.
दो डिप्टी सीएम के अलावा जिन नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिली है, उसमें बीजेपी से रामप्रीत पासवान ने मंत्री के तौर पर शपथ ली है. रामप्रीत पासवान ने मैथिली भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. इन्होंने 13वें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. उन्होंने भी मैथिली भाषा में शपथ ली है.
इसके अलावे दरभंगा के जाले सीट से चुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे जीवेश मिश्रा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है, जीवेश मिश्रा ने 14वें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. उन्होंने भी मैथिली भाषा में शपथ ली है.
जीवेश मिश्रा भूमिहार जाति से आते हैं और उन्होंने जाले सीट पर कांग्रेस के विवादित कैंडिडेट मशहूर उस्मानी को मात दी है. जिन्ना वाले बयान को लेकर उस्मानी सुर्खियों में बने रहे थे और जीवेश ने उन्हें पटखनी दी.
बीजेपी की तरफ से रामसूरत राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आने वाले रामसूरत राय यादव जाति से आते हैं और उन्हें भी कैबिनेट में पहली बार मंत्री का पद मिला है. इन्होंने 15वें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.