BJP के बाद JDU का पोस्टर वार, लालकिले के साथ पटना में लगाई गई नीतीश की तस्वीर

BJP के बाद JDU का पोस्टर वार, लालकिले के साथ पटना में लगाई गई नीतीश की तस्वीर

PATNA:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया था जिसमें नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताया गया था और यह लिखा गया कि वे अपना बोरिया विस्तर बांध लें क्योंकि अब बिहार में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। पोस्टर में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार का अगला सीएम बताया गया था। बीजेपी के इस पोस्टर के ठीक अगले दिन सोमवार को जेडीयू ने भी पटना को पोस्टरों से पाट दिया। 


जनता दल यूनाईटेड की ओर से पटना में लगाये गये पोस्टर में लालकिला के साथ नीतीश कुमार की फोटो लगायी गयी है। जिसमें यह लिखा हुआ है कि 'हम बिहार वाले हर कदम आपके साथ हैं'। पोस्टर में रमजान की बधाई भी दी गयी है। यह भी लिखा गया है कि देश को आपका इंतजार है। बताया जाता है कि यह पोस्टर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने लगाए हैं।  


सियासी बयानबाजी के बीच बिहार में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। बीजेपी के बाद जेडीयू पोस्टर वार में कूद पड़ा है। पोस्टर के माध्यम से जहां बीजेपी कार्यकर्ता सम्राट चौधरी को बिहार का अगला सीएम बता रहे हैं तो वही जेडीयू नेता नीतीश कुमार को देश का अगला प्रधानमंत्री बता रहे हैं।