MUMBAI : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो तेजी से फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैल रहा है. मामला सामने आने के बाद पीड़ित महिला की ओर से थाने में रेप का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता के मुताबिक कई दिनों से पूर्व विधायक उसके साथ जबरदस्ती गंदा काम करता था.
मामला महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर की है. जहां मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बीजेपी नेता फरार चल रहा है. नरेंद्र मेहता समेत दो लोगों के खिलाफ कथित तौर पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है. महिला के आरोपों के मुताबिक साल 1999 से नरेंद्र मेहता ने कई बार उसके साथ जबरन फिजिकल रिलेशनशिप बनाया. जब इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में संजय तरकार नाम के एक युवक पर भी केस दर्ज किया गया है. संजय तरकार ने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता विधायक नरेंद्र मेहता एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद शिकायतकर्ता महिला ने अपनी जान का खतरा बताया है. महिला का आरोप है कि नरेंद्र मेहता ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और महिलाओं पर अत्याचार किया.
वायरल वीडियो के बारे में महिला ने बताया कि उसने हाल ही में जानबूझकर यह वीडियो बनाया था. उसने ही स्टिंग के तौर पर बनाया था ताकि नरेंद्र मेहता की कारस्तानी को उजागर किया जा सके. इसके बाद इस महिला ने आईजी ऑफिस के बाहर से एक भावनात्मक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.