बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट में मर्डर से सनसनी, भागलपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी

बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट में मर्डर से सनसनी, भागलपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी

BHAGALPUR : भागलपुर में रविवार की सुबह बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट में मर्डर की खबर से सनसनी मच गयी। प्लांट के स्टॉफ रुम से डेडबॉडी बरामद किया गया। धारदार हथियार के जरिए बॉटलिंग प्लांट के कर्मचारी की हत्या कर दी गयी है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के रहने वाला मुन्ना ठाकुर बॉटलिंग प्लांट में बतौर ब्लोइंग ऑपरेटर तैनात था। मुन्ना ठाकुर और उसका छोटा भाई संतोष कुमार दोनों ही बिसलेरी बॉटलिंग प्लांट में काम करते थे। शनिवार की रात मुन्ना ठाकुर स्टॉफ रूम में सोने चला गया जबकि उसका भाई संतोष गार्ड रूम में सो रहा था। संतोष ने सुबह कंपनी की गाड़ी आने पर गेट खोला और इसके बाद वह स्टॉफ रूम में गया तो वहां भाई की डेडबॉडी जमीन पर पड़े देखी। इसके बाद संतोष ने तुरंत इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को दी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये मामला मर्डर का लग रहा है। पुलिस फिलहाल मामले के हरेक पहलूओं की जांच कर रही है।