1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Oct 2019 09:31:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: छठ करने वालों के लिए बिस्कोमान शुक्रवार से एक और ऑफर देने वाला है. जो भी 4 किलो सेब का पैकेट खरीदेगा उसके साथ में 25 रूपए का नारियल बिस्कोमान फ्री में देगा.
बिस्कोमान ने छठ के मौके पर कश्मीर से सेब और आंध्र प्रदेश से नारयिल मांगाकर पटना में बेच रहा है. इसको लेकर 20 काउंटर बनाए गए है. महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. आंध्र प्रदेश से 2 लाख नारियल 30 ट्रक से मांगाया गया है. नारियल की क्वालिटी बाजार में मिलने वाले से बढ़िया है. बिस्कोमान कश्मीर के सोपिया और बारामूला से 50 ट्रक सेब मंगाया है.
बिस्कोमान की और से बताया गया है कि पैकेट में खराब सेब या किसी सेब पर धब्बा है तो दूसरा पैकेट भी ले सकते हैं. अगर किसी को वजन कम होने का शक है तो वहां पर वजन के लिए मशीन भी लगाया गया है आप वजन भी कर सकते हैं. बताया जा रहा कि 25 अक्टूबर से लेकर आज तक बिस्कोमान ने 25 लाख रुपए का सिर्फ सेब बेच चुका है.