1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jan 2020 08:47:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: न्यू ईयर की शाम राजधानी पटना के सकरैचा में आयोजित एक बर्थ डे पार्टी में भगदड़ मच गई. बर्थ डे पार्टी के दौरान ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही बार बालाओं पर फायरिंग की गई. जिसके बाद पार्टी में भगदड़ मच गई.
बताया जा रहा है कि नये साल के जश्न के बीच ही एक बर्थ डे पार्टी रखी गई थी. जिसमें ऑर्केस्ट्रा भी बुलाया गया था. पार्टी में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. तभी दारू के नशे में झूम रहे कुछ लड़कों ने उत्तेजक डांस कर रही बार बालाओं पर अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
घटना की सूचना परसा बाजार पुलिस को दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले डांस कार्यक्रम कराने वाला आयोजक और फायरिंग करने वाले लड़के फरार हो चुके थे. पुलिस ने बताया कि फायरिंग की खबर मिली थी, लेकिन मौके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वहीं गांव के लोगों ने भी इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.