MUNGER: बिहार में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भीषण सड़क हादसा होते रहता है. एक बार फिर राज्य के मुंगेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में रेल कर्मी रूपेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव का है जहां के निवासी रेल कर्मी रूपेश कुमार अपनी पत्नी रितु देवी, बेटी चाहत भारती एवं बेटा अक्षत राज के साथ पूजा करने के लिए घर से निकले थे. सपरिवार तेलडीहा जा रहे थे, तभी बरियारपुर में सरस्वती नगर के पास एक तेज रफ्तार पिकउप वैन ने मोटर साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे इस घटना में रेल कर्मी रूपेश कुमार कि मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पत्नी और बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए मुंगेर हॉस्पिटल एडमिट कराया गया. जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
इस मामले में मृतक के पिता रंजीत कुमार ने बताया कि रूपेश कुमार अपनी पत्नी रितु देवी, बेटी चाहत भारती एवं बेटा अक्षत राज के साथ अपने घर बांक से तारापुर तेलडीहा पूजा करने के लिए जा रहा था तभी बरियारपुर में सरस्वती नगर के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वेन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें उसकी बहू और 2 बच्चे घायल हो गए लेकिन उसके बेटे की मौत हो गई मृतक रूपेश जमालपुर रेलवे कारखाने में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे.