1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Oct 2019 07:59:58 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके बुरे फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लगातार फजीहत हो रही है। बिहारियों को लेकर किए गए केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने चौतरफा हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल भी बिहारियों के पक्ष में खड़े हुए हैं।
वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा है कि केजरीवाल के बयान से यह साबित हो गया है कि उनके अंदर बिहारियों को लेकर कितना है दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछा है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को रहने के लिए उन्होंने खुली छूट दे रखी है?
आपको बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पहुंचकर इलाज कराने वाले बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि 5 सौ रुपये का टिकट लेकर बिहारी दिल्ली में 5 लाख का इलाज करा लेते हैं। केजरीवाल के इस बयान के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन पर जोरदार हमला बोला था।