ब्रेकिंग न्यूज़

अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB

नरेंद्र मोदी को बिहार में खिचड़ी और कढी खिलाने की तैयारी, बुधवार को चुनावी दौर पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री

1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Oct 2020 07:36:24 PM IST

नरेंद्र मोदी को बिहार में खिचड़ी और कढी खिलाने की तैयारी, बुधवार को चुनावी दौर पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री

- फ़ोटो

PATNA : 28 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के लिए बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोजन कराने की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री को उनकी मनपसंद खाखरा से लेकर खिचड़ी और कढ़ी खिलाने की व्यवस्था की जा रही है. बीजेपी के नेता तैयारी में लगे हैं. बिहार के उनके इस दौरे के लिए उनके भोजन का मेन्यू बन रहा है.


दरअसल प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को तीन जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बुधवार को पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में उनकी जनसभायें होंगी. चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री दिल्ली से सुबह में ही रवाना हो जाएंगे. लौटने में रात भी हो सकती है. इस लिहाज से यहां उनके ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री की पसंद के खाने की तैयारी की गयी है.


नरेंद्र मोदी के ब्रेकफास्ट के लिए जो सूची तैयार की गई है, उसमें पोहा, उपमा, इडली-सांभर, खाखरा और ब्रेड-बटर रखा गया है. इनमें से कोई एक उन्हें परोसा जायेगा. वहीं लंच के लिए जो सूची बनायी गयी है उसमें मिक्स वेज सूप, मसाला चास, तवा रोटी, जीरा चावल, दाल, दो सब्जी, दही और नींबू शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री के डिनर की भी तैयारी की गयी है. डिनर में उनके लिए खिचड़ी और गुजराती कढ़ी की व्यवस्था की जायेगी. नरेंद्र मोदी को दही पसंद है लिहाजा लंच के साथ साथ डिनर में भी दही रखा गया है.


बीजेपी नेताओं से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य टीम ने यह सख्त निर्देश दिया है कि उनके खाने में मसालेदार चीजें शामिल नहीं होंगी. नरेंद्र मोदी शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं. वे तवे की रोटी दाल के अलावा मिक्स खिचड़ी और गुजराती कढ़ी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. उनके दिन और रात दोनों के खाने में दही जरूर शामिल रहता है.


प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को पहले दरभंगा, फिर मुजफ्फरपुर और उसके बाद पटना में चुनावी सभा करेंगे. तीनों जनसभाओं को करने में काफी वक्त लगेगा. नरेंद्र मोदी अपने खाने के रूटीन का सख्ती से पालन करते हैं और उनके ब्रेकफास्ट, लंच और  डिनर के टाइम में कोई फर्क नहीं पड़ता. खुद को फिट रखने के लिए वे तय समय पर ही खाना खाते हैं. लिहाजा बिहार में उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि प्रधानमंत्री अपने हवाई जहाज में ही भोजन करना ज्यादा पसंद करते हैं. लिहाजा ये तय नहीं है कि वे बिहार का खाना खायेंगे या नहीं.