एक्टिंग के साथ खेती में हाथ आजमा रहे है बिहार के ये दो एक्टर

एक्टिंग के साथ खेती में हाथ आजमा रहे है बिहार के ये दो एक्टर

DESK : बॉलीवुड और टेलीविजन के मशहूर दो क्रांति प्रकाश झा और राजेश कुमार बिहार के अपने पैतृक गांव गया में खेती का भी काम संभाल रहे है. अभिनय के क्षेत्र में पहचान हासिल करने वाले दोनों एक्टर के इस सराहनीय कार्य को काफी सराहा जा रहा है. वे चाहते हैं कि उनके काम से प्रेरित होकर लोग अपने ही गांव, शहर में रहकर विकास और तरक्की करें. उनका कहना है कि 'हमें अपनी जड़ें कभी नहीं भूलनी चाहिए. इसके साथ ही हम अपनी कर्मभूमि मुंबई के भी कृतज्ञ है. क्रांति को छठी मैया पर बनाने वाले वीडियो से काफी लोकप्रियता मिली थी. इसमें छठी मैया के प्रति श्रद्धा और शहर में रहकर भी अपनी परंपरा को निभाने के संदेश से भरे इस वीडियो को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं साराभाई वर्सेज साराभाई में रोसेस भाई के किरदार से फेमस हुए एक्टर राजेश कुमार ने भी ने भी खेती को अच्छा व्यवसाय बताया. उन्होंने कहा कि इंसान ही एक अकेला जीव है जो मल्टी टास्क‍िंग हो सकता है. खेती के जरिए वे बिहार से बाहर जा चुके लोगों को वापस अपने शहर लौटने को प्रेरित कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि लोग अपने घर आकर यहां का विकास करें.