SASARAM: बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक लाइब्रेरी संचालक को चाकू मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, राजपुर में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि नोखा का रहने वाला कनक राज राजपुर के भगवानपुर बाजार में लाइब्रेरी चलता है। लाइब्रेरी चलाने के एवज में कुछ स्थानीय बदमाश और सामाजिक तत्व अवैध रूप से रुपए मांग रहे थे।
जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने हमला किया है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हंगामा हो रहा है। घायल कनक राज पांडेय को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।