बिहार विधानसभा का मानसून सत्र: सदन के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, 10 लाख नौकरी और शिक्षकों के मुद्दे को लेकर नारेबाजी

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र: सदन के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, 10 लाख नौकरी और शिक्षकों के मुद्दे को लेकर नारेबाजी

PATNA: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर बीजेपी के विधायक मुख्य गेट पर खड़ा हो गए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


दरअसल, बीजेपी विधायक बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के सरकार के वादे का हिसाब मांग रहे हैं। बीजेपी विधायकों का कहना है कि सरकार ने बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। कैबिनेट की कई बैठकें हो चुकी लेकिन सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। बीजेपी विधायक सरकार से 10 लाख नियुक्ति का हिसाब मांग रहे हैं।


वहीं बिहार सरकार की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर भी बीजेपी विधायक विरोध कर रह हैं और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। आज चौथे दिन भी इन मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ सदन के भीतर और बाहर जोरदार हंगामा मचाया है।