बिहार विधानसभा में लगी इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग मशीन; CM,डिप्टी CM और अध्यक्ष की कार होगी चार्ज, देखें VIDEO

बिहार विधानसभा में लगी इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग मशीन; CM,डिप्टी CM और अध्यक्ष की कार होगी चार्ज, देखें VIDEO

PATNA : अब बिहार विधान मंडल परिसर में इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग मशीन लग गयी है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की कार अब परिसर के अंदर चार्ज हो सकेगी। सीएम नीतीश कुमार ने इलेक्ट्रिक कार पर चढ़ कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था।


बिहार विधानसभा परिसर के अंदर इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग मशीन लगा दी गयी है। देखने में यह बिल्कुल किसी पेट्रोल पंप पर लगे मशीन की तरह दिखता है। लेकिन इस मशीन के जरिए इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज किया जा सकेगा। फिलहाल इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल  बिहार के सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी कर रहे हैं । 


साल 2019 के जुलाई महीने में पहली बार CM नीतीश कुमार पहली बार इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे तो ये कार अचानक चर्चा में आ गयी थी। सीएम  नीतीश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का ये अनूठा तरीका अपनाया था। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पॉल्यूशन फ्री है। हालांकि ये कार आम कारों के मुकाबले महंगी पड़ती है। इस कार को चार्ज करने के लिए पहले सीएम आवास पर चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। लेकिन अब विधानसभा परिसर में चार्जिंग स्टेशन बन जाने से इसका इस्तेमाल बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है। विधायकों को भी इस कार की खासियत से रुबरू कराया गया है।