बिहार: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, तेज बारिश के दौरान हादसा

बिहार: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, तेज बारिश के दौरान हादसा

BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बारिश के दौरान ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक शख्स बूरी तरह से झुलस गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना चकिया ओपी के नगर परिषद बिहट चकबल वार्ड संख्या 20 की है।


मृतकों की पहचान वार्ड संख्या 19 निवासी मुगल महतो के 50 वर्षीय बेटे उमा महतो और गढहरा वार्ड 17 निवासी कैलाश राम का बेटे अरुण राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों नगर परिषद के बीहट वार्ड संख्या 20 चकबल में शंभू साह के घर मकान के निर्माण कार्य में लगे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो जबकि वहां मौजूद शंभू साह बूरी तरह से झुलस गया है।


गंभीर रूप से झुलसे शंभू साह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।