Bihar Train News : डीजी को ट्रेन में दे दिया गंदा बेडरोल, फिर रेलवे बोर्ड तक पहुंची बात;जानिए फिर क्या हुआ

Bihar Train News : डीजी को ट्रेन में दे दिया गंदा बेडरोल, फिर रेलवे बोर्ड तक पहुंची बात;जानिए फिर क्या हुआ

MUZAFFARPUR : भारतीय रेल सबसे सुरक्षित और साफ़ सुथरा सफर प्रदान करने का वादा करता है। लेकिन, अब एक ताजा मामला नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एक पुलिस महानिदेशक (डीजी) को गंदा बेडरोल दे दिया गया। उसके बाद अब इस मामले में रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई की है। समस्तीपुर डीआरएम ने जयनगर कोचिंग डिपो के चार सीनियर सेक्शन इंजीनियरों पर कार्रवाई का आदेश दिया जिसमें दो को निलंबित किया गया और पेनाल्टी के साथ चार्जशीट दी गई। रेलवे ने इस तरह की गलती पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।


दरअसल, रेलवे बोर्ड के आदेश पर समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जयनगर कोचिंग डिपो के चार सीनियर सेक्शन इंजीनियरों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।इसमें दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर को निलंबित करते हुए पेनाल्टी के साथ चार्जशीट दी गई। इमसें समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई की लापरवाही सामने आई है। इसके अलावा जयनगर के कोचिंग डिपो अधिकारी पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 


बताया जाता है कि, उत्तर प्रदेश के एक डीजी रैंक के अधिकारी नई दिल्ली से जयनगर की यात्रा कर रहे थे। उनको गंदा बेडरोल दे दिया गया। उन्होंने जब बेडरोल कर्मी से बदलकर दूसरा देने को कहा तो नहीं दिया। किसी बोगी में जाकर छुप गया। खोजने पर न सफाईकर्मी मिला न बेडरोल कर्मी। इसके बाद उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से इसकी शिकायत की। इसमें समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीएमई के साथ जयनगर के कोचिंग डिपो अधिकारी के साथ वहां के चार सीनियर सेक्शन इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई। उसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर आशुतोष कुमार, राहुल राय, जेई कुणाल कुमार सहित चार इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई।


इधर,इस मामले में दो इंजीनियरों को निलंबित करने की पुष्टि डीआरएम समस्तीपुर ने की है। इस घटना के बाद डीआरएम ने समस्तीपुर रेलमंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों में साफ-सफाई एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन रोटेशन में रेलकर्मियों को ट्रेनों में भेजने का आदेश दिया है। ये लोग पहले ट्रेनों में चल रहे थे, लेकिन इधर ट्रेनों में रेलकर्मी नहीं चल रहे हैं, इसको लेकर गंदगी और गंदे बोडरोल की शिकायत बढ़ गई है। इसके साथ काकरोच और चूहे को लेकर भी काफी शिकायत रेल मंत्रालय से लेकर रेल बोर्ड तक जा रही है।