बिहार : थानेदार सहित 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शराब मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

बिहार : थानेदार सहित 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शराब मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

BHOJPUR : बिहार में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में भोजपुर में शराब बरामदगी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने के आरोप में आरा टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत सहित 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.


आपको बता दें कि सस्पेंड पुलिस कर्मियों में टाउन थाने से जुड़े क्रॉस मोबाइल के 11 जवान भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष और जवानों पर आदेश के बाद भी शराब की बरामदगी और धंधेबाजों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप है. 


इस संबंध में एसपी ने बताया कि करीब तीन रोज पहले नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा इलाके में शराब का धंधा किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. उस आधार पर नगर थानाध्यक्ष को छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार और शराब बरामद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन थानाध्यक्ष की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं थानाध्यक्ष ने वरीय अफसरों को गलत सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश भी किया था.