बिहार : सुबह - सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 6 लोग जख्मी; कोर्ट में गवाही देने जा रहे लोगों के साथ हुआ हादसा

बिहार : सुबह - सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 6 लोग जख्मी; कोर्ट में गवाही देने जा रहे लोगों के साथ हुआ हादसा

PURNEA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों के मामलों लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है।


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में  एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हैं। यह  घटना धमदाहा-पूर्णिया रोड पर कृत्यानंद थाना क्षेत्र इलाके की बताई जारी है। जहां एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि 4 लोग जख्मी हैं। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में कोहराम मचा हुआ है।


बताया जा रहा है कि, धमदाहा के बिशनपुर से ऑटो पर सवार होकर 11 लोग किसी मामले में गवाही देने पूर्णिया कोर्ट आ रहे थे । तभी इथनॉल फैक्ट्री के सामने पूर्णिया की ओर से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण टक्कर में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस हादसे में अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन में रखा है। हालत सामान्य नहीं हुए तो हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी है ।


इधर,  इस हादसे के पीछे एक और दूसरा कारण भी बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह सभी लोग गवाही देने पूर्णिया कोर्ट जा रहे थे । शायद इस वजह से साजिश के तहत यह हादसा करवाया गया है। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अग्रसर कार्रवाई में जुट चुकी है ।