बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर BPSC का अहम फैसला, पोस्टिंग से पहले करना होगा ये काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Aug 2023 05:55:49 PM IST

बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर BPSC का अहम फैसला, पोस्टिंग से पहले करना होगा ये काम

- फ़ोटो

PATNA: बिहार शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती के लिए तीन दिनों तक चली परीक्षा के बाद शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की पोस्टिंग से पहले उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी। जिसके कारण शिक्षक भर्ती नियुक्ति में 4 से 6 महीने तक का वक्त लग सकता है। 


आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे चरणबद्ध तरीके से घोषित किए जाएंगे। पहले कक्षा 11-12 के लिए रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद कक्षा 9 और 10 के लिए और इसके बाद प्राइमरी टीचर्स के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कक्षा 9-10 के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। ऐसे में उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।


उन्होंने कहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने दस्तावेज तैयार रखें। रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी भी समय वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में आवेदन फॉर्म की कॉपी के साथ दस्तावेजों की कॉपियों के दो-दो सेट बनाकर रख लें। बता दें कि बिहार में में करीब पौने दो लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से 24, 25 और 26 अगस्त को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।