बिहार: शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम, दुल्हन के पास आई दूल्हे के पिता की मौत की खबर

 बिहार: शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम, दुल्हन के पास आई दूल्हे के पिता की मौत की खबर

GAYA: गया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शादी से पहले दुल्हे के पिता की की अर्थी उठ गई. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में दुल्हे के पिता की मौत हो गई. इस घटना के बाद से शादी-विवाह के घर में मातम पसरा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


शादी की तैयारियां हो रही थी, दुल्हन दूल्हे के इंतजार कर रही थी.  इसी बीच दूल्हे की पिता की मौत की खबर से सब सन्न रह गए.  सूचना मिली कि सड़क हादसे में दूल्हे के पिता की मौत हो गई है. गया जिले के गुरारू प्रखंड के अंतर्गत गुरुआ - मथुरापुर स्टेट हाईवे 69 पर मिरदादपुर मोड़ के समीप रविवार की देर शाम हार्वेस्टर और बाराती वाहन के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. इस बाराती वाहन पर सवार दूल्हे के पिता किशोर प्रसाद विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. और बाराती वाहन पर सवार तीन बाराती भी घायल हो गए.


वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गुरारू के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. और एक घायल विजय कुमार विश्वकर्मा का पुलिस ने गुरारू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया. मामूली रूप से घायल दो बारातियों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार किया गया है . बारात झारखंड के धनबाद से गुरारू प्रखंड के मथुरापुर बाजार के समीप घटेरा गांव आ रही थी.


इस सड़क हादसे में पिता की मौत और तीन बराती के घायल होने के बाद शादी की खुशियों का माहौल गम में बदल गया. वहीं दूल्हे की पिता की मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. जहां हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच किसी तरह सिंदूर दान की रस्म पूरी की गई और दूल्हे दुल्हन का विवाह कराया गया. पुलिस ने बताया कि दूल्हे के पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया है कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल भेज दिया गया है.