बिहार से यूपी और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, देख लीजिए लिस्ट, कई ट्रेनों के परिचालन में कटौती

बिहार से यूपी और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, देख लीजिए लिस्ट, कई ट्रेनों के परिचालन में कटौती

कोहरे के कारण एक दिसंबर से एक मार्च तक कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए यह कदम उठाया गया है. आपको बता दें कि कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं तो कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ और कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है.


रद्द रहने वाली ट्रेनें


01106-झांसी-कोलकाता-तीन दिसंबर से 25फरवरी तक रद्द रहेगी.

01105-कोलकाता-झांसी- पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.

05483- अलीपुरद्वार-दिल्ली-एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

05484- दिल्ली-अलीपुरद्वार- तीन दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेगी.

05909-डिब्रूगढ़-लालगढ़- एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

05910-लालगढ़-डिब्रूगढ़-चार दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द रहेगी.

05624-कामाख्या-भगत की कोठी-तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी.

05162-बनारस-मुजफ्फरपुर - एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

05161-मुजफ्फरपुर-बनारस- एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.


04004 -नई दिल्ली-मालदा टाउन-दो दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.

04003-मालदा टाउन-नई दिल्ली-चार दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.

02988-अजमेर-सियालदह-एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

 02987-सियालदह-अजमेर-दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.

02325 कोलकाता-नांगलडैम-दो दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.

02326 नांगलडैम-कोलकाता-चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.

02357-कोलकाता-अमृतसर-30 नवंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.

02358- अमृतसर-कोलकाता -दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.


03429- मालदा टाउन-आनंद विहार-तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी.

03430-आनंद विहार-मालदा टाउन- 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.

02358- अमृतसर-कोलकाता -दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

03429- मालदा टाउन-आनंद विहार-तीन दिसंबर से 25 फरवरी 

03430-आनंद विहार-मालदा टाउन- 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.


एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है.


04185 ग्वालियर-बरौनी- सोमवार और गुरुवार 

04186 बरौनी-ग्वालियर-      मंगलवार और शुक्रवार 

02549 कामाख्या-आनंद विहार-बुध, शुक्र और रविवार

02550 आनंद विहार-कामाख्या- शुक्र, रवि और मंगलवार  

02367 भागलपुर-आनंद विहार- मंगलवार और गुरुवार

02368 आनंद विहार-भागलपुर-बुध और शुक्रवार 

04412 आनंद विहार-भागलपुर-बुधवार

04411 भागलपुर-आनंद विहार- गुरुवार