बिहार से जाते ही बाबा बागेश्वर को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार ने कर दिया ऐलान

बिहार से जाते ही बाबा बागेश्वर को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार ने कर दिया ऐलान

PATNA: बागेश्वर धाम वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है। बिहार से जाते ही बाबा बागेश्वर को यह सुविधा दी गयी है। धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिये जाने का ऐलान केंद्र सरकार ने किया है।


बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा को मंजूरी दी है। बता दें कि बीते दिनों आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसे लेकर अब केंद्र सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में इजाफा किया है। अब वे वाई कैटेगरी की सुरक्षा में रहेंगे उनके साथ कमांडों सहित 8 जवान रहेंगे। 


बता दें कि बिहार के आईपीएस अरविंद पांडेय ने भी बाबा बागेश्वर की सुरक्षा की चिंता जताते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी। अरविंद पांडेय बिहार के पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि Z+Security की इस देश में सर्वाधिक आवश्यकता श्री बागेश्वर धाम सरकार के आदरणीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को है।


मालूम हो कि,इससे पहले आईपीएस अरविंद पांडेय बाबा बागेश्वर की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं। अरविंद पांडेय ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि, एक बार फिर बिहार ने ही सिद्ध किया है कि ईश्वरीय शक्तियों का चमत्कार क्या और कैसे होता है। ज्यों ज्यों सुरसा मुख बढ़ा, बढ़े पवनसुत दून, देव करें अर्पित उन्हें कोटिक दिव्य प्रसून। बिहार का दैवी संपत्ति से संपन्न जन समुदाय श्री हनुमान जी महाराज के लिए कोटि कोटि पुष्प अर्पित कर रहा है।


बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए जेड कैटगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था। इससे पहले लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की सुरक्षा जेड प्लस कर दी थी। जिसके बाद अब बिहार के डीजी अरविंद पांडेय ने बाबा बागेश्वर की सुरक्षा जेड प्लस करने की मांग कर दी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटररी की सुरक्षा प्रदान की है।