बिहार : शौचालय करने निकले चाचा को भतीजे ने मारी गोली, 10 धूर जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

बिहार : शौचालय करने निकले चाचा को भतीजे ने  मारी गोली, 10 धूर जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

SAMSTIPUR : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां 10 धुर जमीन को लेकर एक भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर घायल कर डाला है। जिसके बाद इस घटना को लेकर अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में 10 धुर जमीन को लेकर हुए विवाद में भतीजा ने चाचा को गोली मार दी। जख्मी चाचा को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान सातनपुर गांव के सत्यनेश्वर शाह के पुत्र रंजन प्रसाद के रूप में की गई है। ‌‌मामला जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव का बताया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि, रंजन रात करीब 1 बजे वह शौचालय गया था। इसी दौरान उसके भाई उमेश शाह का पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ मुन्ना खड़ा था। मुन्ना ने उसे रोकते हुए कहा कि आपके परिवार के द्वारा जो जमीन दी गई है वह मुझे वापस करें।जब रंजन ने उसके हाथ में पिस्टल देखा तो उसे पकड़ने का प्रयास किया। जब वह पिस्टल को पकड़ना चाहा कि मुन्ना ने उसे पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं हाथ के बाजू पर जा लगी। गोली की आवाज पर जुटे आसपास के लोगों ने रंजन को तत्काल समस्तीपुर शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया है। 


इधर, इस घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उजियारपुर थान अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है आरोपी अभी घर से फरार बताया गया है।