बिहार सरकार ने शुरू की तीसरी लहर से बचने की तैयारी, मंत्री सम्राट चौधरी बोले.. तेजी से हो रही डॉक्टरों और संसाधनों की व्यवस्था

बिहार सरकार ने शुरू की तीसरी लहर से बचने की तैयारी, मंत्री सम्राट चौधरी बोले.. तेजी से हो रही डॉक्टरों और संसाधनों की व्यवस्था

BHAGALPUR : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मार झेल रहे बिहार को तीसरी लहर से बचाने के लिए नीतीश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरु कर दी है.


शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे मंत्री सम्राट चौधरी ने जिला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर के फैलने की आहट को देखते हुये राज्य सरकार तैयार है और प्रदेश के सभी जिले, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और संसाधनों की व्यवस्था तेजी से कराई जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.


बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने उक्त बातें भागलपुर पहुंचने के बाद  भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा और जिले  के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, ललन पासवान और कई विभागों के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. मंत्री ने बताया कि ज़िले, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के जो अस्पताल हैं, वहां अभी पर्याप्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नहीं है और उनकी काफी कमी है.


मंत्री ने का दावा है कि गांव-गांव में डीलर के माध्यम से मुफ्त में अनाज वितरण हो रहा है. उन्होंने प्रखंड स्तर तक सामुदायिक किचन की बात कही. पंचायत स्तर पर सामुदायिक किचन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अगर लॉक डाउन बढ़ा, तब सरकार फैसला लेगी.