1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Dec 2021 01:01:43 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : रील बनी मंदिर के गेट पर जीजा, ले चली घुमाए बुलेट पर जीजा… भोजपुरी गाने की धूम के बीच गर्भवती पत्नी को छोड़कर साली को लेकर जीजा फरार हो गया. बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र में साली के चक्कर में अपनी गर्भवती पत्नी को उस हाल में साली को लेकर फरार होने के चर्चा हो रही हैं.
इस मामले में कई बातें निकल कर बहार आ रही है. लड़की की मां ने छोटी बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. उनको आशंका है कि दामाद कहीं अपनी पत्नी को छोड़ उससे शादी न रचा ले.
पुलिस के अनुसार, महिला का कहना है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बड़ी पुत्री की शादी नवीन के साथ हुई. वह गर्भवती है जिसके कारण मायके में ही रह रही है. मायके में रहने के कारण दामाद का भी आना-जाना लगातार बना रहता था. 19 नवंबर को उसका दामाद फिर ससुराल पहुंचा. 21 नवंबर को घर के सदस्य खेत में काम करने गए. घर में बड़ी पुत्री, दामाद एवं मंझली पुत्री थी. शाम को खेत से घर लौटने पर जीजा-साली दोनों दिखाई नहीं पड़े.