बिहार : सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने जा रहे कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत, 35 लोग हुए घायल

बिहार : सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने जा रहे कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत, 35 लोग हुए घायल

SAMSTIPUR : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने  जा रहे एक कावड़िया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 


मिली जानकारी के मुताबिक़, दलसिंहसराय एनएच-28 पर ढेपुरा स्थित पावर ग्रिड के समीप बोलेरो पीकअप वाहन पलट जाने से 35 से अधिक कांवड़िया जख्मी हो गए। इस घटना की मुख्य वजह गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है। वहीं  घटना की जानकारी मिलने के बाद जुटे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आनन-फानन में सभी कावड़ियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में  अमरजीत कुमार (25 वर्ष) नाम के युवक की मौत हो गई। यह युवक उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर का रहने वाला बताया जा रहा है। 


बताया जा रहा है कि, सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सभी बोलेरो पीकअप गाड़ी पर सवार होकर जल लेने के लिए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट जा रहे थे। इसी दौरान ढ़ेपुरा पावर ग्रिड के पास गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। 


वहीं, घटना में जख्मी की पहचान की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के अशोक कुमार, नंदन कुमार, रौशन कुमार, कमलेश कुमार, हरीश कुमार, जय प्रकाश कुमार, चांदनी कुमारी, शिव कुमार, विपिन कुमार, प्रमोद राम, राहुल कुमार, विभा कुमारी, उषा कुमारी, रौशन कुमार, सुरेंद्र दास, मजन लाल, रीता कुमारी, विवेक कुमार सहित अन्य के रूप में हुई है। 


इधर, इस घटना की सुचना मिलते ही दलसिंहसराय सीओ राजीव कुमार रंजन, बीडीओ मनीष कुमार अस्पताल पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था कराने में जुटे थे। वही अस्पताल के चिकित्सक रामचंद्र सिंह ने बताया की गंभीर रूप से घायल लोहागीर निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र दिलीप कुमार, जागेश्वर सिंह के पुत्र निलय सिंह, शिव कुमार, कमलेश कुमार आदि को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है।