बिहार : साल के पहले दिन मंदिर पहुंचे लोग, भगवान का आशीर्वाद लेकर की नए साल की शुरुआत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Jan 2022 07:28:39 AM IST

बिहार : साल के पहले दिन मंदिर पहुंचे लोग, भगवान का आशीर्वाद लेकर की नए साल की शुरुआत

- फ़ोटो

PATNA : नए साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. आज पुरे बिहार राज्य में साल का पहला दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. सभी लोग एक दुसरे को रात 12 बजे से ही शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज साल के पहले दिन लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत कर रहे है. आज मंदिरों में सुबह से लंबी कतार नजर लगी हुई है. 


राजधानी पटना में हनुमान मंदिर में भक्तों ने नए साल के पहले दिन पूचा अर्चना की. इस दौरान भक्तों ने कहा कि नए साल पर मंदिर जरुर आते है, हम आशा करते है कि इस साल भगवान से अच्छे की कामना की और साथ ही प्राथना किया कि पुरेे देश में फैले एपिडेमिक से जल्द छुटकारा मिले.


बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर में साल 2022 के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई.