MUZAFFARPUR : बिहार में रेल सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने मुजफ्फरपुर छपरा को जोड़ने वाली नई रेल लाइन परियोजना को तत्काल बंद कर दिया है। ठंड में लगातार हो रही कटौती के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने इस परियोजना को स्थगित कर दिया है। इस परियोजना के पूरे होने पर यात्रियों को मुजफ्फरपुर से छपरा जाने में 37 किलोमीटर की बचत होती। लेकिन, अब इस परियोजना को कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया।
दरअसल, बीते दिनों राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा ने भूमि-अधिग्रहण से जुड़ी सूबे की सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा रेलवे, एनएचएआई एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ की थी। इसके बाद इस रूट पर रेलवे की ओर से जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन, अब समीक्षा में रेलवे अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर-छपरा नई रेललाइन परियोजना को तत्काल स्थगित रखने का निर्देश मिला है।
मालूम हो कि, इस परियोजना के लिए मुजफ्फरपुर में 194.72 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसमें से 138.34 एकड़ के अधिग्रहण की प्रक्रिया की गई। इसके लिए 41.04 करोड़ में से 29.68 करोड़ भू-धारियों को सौंपे गए। वहीं सारण जिले में 460.705 एकड़ जमीन अधिग्रहण होना है। इसके लिए 204 करोड़ में से 122 करोड़ रुपये भू-धारियों को दिए जा चुके हैं। लेकिन, अब इस परियोजना पर काम कब शुरू होगा, यह स्पष्ट नहीं है।