बिहार: रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने RPF जवान ने बचाई यात्री की जान, जानें क्या था पूरा मामला?

बिहार: रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने RPF जवान ने बचाई यात्री की जान, जानें क्या था पूरा मामला?

HAJIPUR: बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ के जवान की सतर्कता की बदौलत एक यात्री की जान बच गई. यात्री स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. इसी बीच जैसे ही RPF की नजर पड़ी जवान तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचा और यात्री को संभाला. 


जान बचाने पर यात्री के परिवार ने आरपीएफ का आभार जताया. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. RPF जवान का की इस हौसले को रेलवे प्रशासन ने तारीफ की. जबकि पूरे देश में इस घटना पर आरपीएफ की सराहना की जा रही है.


बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन देखकर जल्दबाजी में एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े. आरपीएफ जवान मौके पर होने की वजह से सब देख रहे थे. ट्रेन में चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा. तभी मौके पर जवान पहुंचे और यात्री को संभाला. जान बचने के लिए व्यक्ति ने आरपीएफ जवान का आभार जताया. यहां साथ ही जवान उन्हें फिर से ऐसा न करने की हिदायत दी.