PATNA: 2006 बैच के IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बिहार पुलिस मुख्यालय में DIG के पद पर योगदान दिया है। 5 साल तक महाराष्ट्र पुलिस में योगदान देने के बाद एक बार फिर से वे बिहार पुलिस का हिस्सा बन गये हैं।
शिवदीप लांडे जब बिहार एसटीएफ के एसपी थे तब महाराष्ट्र कैडर में ट्रांसफर हुआ था। 14 नवम्बर 2016 को बिहार सरकार ने महाराष्ट्र के लिए विमरित किया था। अब पांच साल बाद फिर से बिहार के लिए विमरित हुए हैं।
ऐसी संभावना जतायी जा रही थी की नई पोस्टिंग किए जाने तक बिहार पुलिस मुख्यालय में उन्हें जिम्मेवारी दी जाएगी और अब शिवदीप लांडे ने बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान दे दिया है। अब आगे सरकार उन्हें कौन सी जिम्मेवारी सौंपेगी यह देखने वाली बात होगी।
गौरतलब है कि शिवदीप लांडे पटना, अररिया और रोहतास के एसपी रह चुके हैं। वे राज्यपाल के एडीएस भी रह चुके हैं। बिहार पुलिस ज्वाइन करने के बाद बतौर ASP शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग नक्सल प्रभावित मुंगेर के जमालपुर में हुई थी।
शिवदीप लांडे पटना में दो बार सिटी एसपी भी रह चुके हैं। पटना में सिटी SP रहते हुए लांडे ने मनचलों को खूब सबक सिखाया था। लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं। छात्राओं के मोबाइल में शिवदीप लांडे का नंबर जरूर रहता था। अपनी कार्यशैली की वजह से वे पूरे देश में फेमस थे।